अनुपम खेर अवार्ड के लिए चुनी गयी तुषार की किताब
4 Sep, 2017 7:15 am
विज्ञापन

रांची: रांची निवासी तुषार ऋषि की पुस्तक को पुणे लिटरेटी फेस्टिवल-2017 में दी जानेवाली अनुपम खेर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. ऋषि की पुस्तक द पेसेंट पेसेंस का चयन नये लेखकों की श्रेणी में किया गया है. पूरे देश से पांच पुस्तक का चयन किया गया है. इसमें तुषार ऋषि के अतिरिक्त तनुजा […]
विज्ञापन
रांची: रांची निवासी तुषार ऋषि की पुस्तक को पुणे लिटरेटी फेस्टिवल-2017 में दी जानेवाली अनुपम खेर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. ऋषि की पुस्तक द पेसेंट पेसेंस का चयन नये लेखकों की श्रेणी में किया गया है.
पूरे देश से पांच पुस्तक का चयन किया गया है. इसमें तुषार ऋषि के अतिरिक्त तनुजा सोलंकी नियोन मून, कल्याणारमन की पुस्तक द सांग ऑफ कावेरी, सुधांशु की द थाउजेंड टाइम्स ओवर और सुतापा बासू की द दंगल शामिल है.
आठ सितंबर को चयनित होनेवाली पुस्तकों के लेखक को सम्मानित किया जायेगा. तुषार के पिता एसबी अग्रवाल कृषि विभाग में अधिकारी हैं. मां बीआइटी मेसरा में शिक्षक हैं. तुषार ने डीपीएस स्कूल के 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. तुषार को कैंसर हो गया था, इलाज के दौरान उसने यह पुस्तक लिखी है. यह पुस्तक अस्पताल में उसके अनुभवों पर अाधारित है. इस पुस्तक का प्रकाशन वेस्टलैंड पब्लिकेशन ने किया है. समारोह का आयोजन एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी कर रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










