पूरे देश से पांच पुस्तक का चयन किया गया है. इसमें तुषार ऋषि के अतिरिक्त तनुजा सोलंकी नियोन मून, कल्याणारमन की पुस्तक द सांग ऑफ कावेरी, सुधांशु की द थाउजेंड टाइम्स ओवर और सुतापा बासू की द दंगल शामिल है.
आठ सितंबर को चयनित होनेवाली पुस्तकों के लेखक को सम्मानित किया जायेगा. तुषार के पिता एसबी अग्रवाल कृषि विभाग में अधिकारी हैं. मां बीआइटी मेसरा में शिक्षक हैं. तुषार ने डीपीएस स्कूल के 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. तुषार को कैंसर हो गया था, इलाज के दौरान उसने यह पुस्तक लिखी है. यह पुस्तक अस्पताल में उसके अनुभवों पर अाधारित है. इस पुस्तक का प्रकाशन वेस्टलैंड पब्लिकेशन ने किया है. समारोह का आयोजन एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी कर रहा है.