पटना से लौटी नाबालिग से करायी जा रही थी मजदूरी
27 Aug, 2017 7:46 am
विज्ञापन
रांची: रांची चाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के प्रयास से झारखंड की एक बच्ची को पटना से वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया़ बेड़ो के टेंगरिया की बिरसमुनी ने 14 वर्षीय संध्या (बदला हुआ नाम) को पढ़ाने-लिखाने व अच्छे जीवन का झांसा देकर पटना में काम पर लगा दिया था़. जब […]
विज्ञापन
रांची: रांची चाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के प्रयास से झारखंड की एक बच्ची को पटना से वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया़ बेड़ो के टेंगरिया की बिरसमुनी ने 14 वर्षीय संध्या (बदला हुआ नाम) को पढ़ाने-लिखाने व अच्छे जीवन का झांसा देकर पटना में काम पर लगा दिया था़.
जब उसके माता-पिता को यह पता चला, तब उन्होंने इसकी सूचना जरिया गांव की मुखिया को दी. मुखिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना बेड़ो थाना व रांची चाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ को दी़
चाइल्ड लाइन ने बच्ची का फोटो व ट्रैफिकर का नंबर रेलवे चाइल्ड लाइन और रांची जीआरपी को मुहैया कराये, पर विलंब के कारण उसे रेस्क्यू नहीं कराया जा सका और वह पटना पहुंच गयी़ वहां उसे भवन निर्माण कार्य में लगा दिया गया़ संध्या को जब लगा कि बिरसमुनी लड़कियों को झूठ बोल कर इधर- उधर ले जाकर काम पर लगा देती है, तो उसने बेड़ो थाना से संपर्क किया़ संध्या का नंबर व पूर्ण विवरण पटना चाइल्ड लाइन को उपलब्ध कराया गया़ इसके बाद पटना चाइल्ड लाइन ने उससे संपर्क किया़ घर की पहचान व परिजनों सेे संपर्क के बाद अभिभावकों के मदद से उसे रांची लाया गया़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










