22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो में हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला, गांव में दहशत

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे बेड़ो थाना क्षेत्र के डाड़कंडरिया के निकट मंदरी गांव के पास एक खतरनाक व विशालकाय जंगली हाथी ने मंदरी गांव के आदिवासी किसान हकीम तिर्की (35) उर्फ चारो उरांव पिता हेनता उरांव को कुचल कर मार डाला. घटना शनिवार की देर शाम लगभग छह बजे की है. […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे बेड़ो थाना क्षेत्र के डाड़कंडरिया के निकट मंदरी गांव के पास एक खतरनाक व विशालकाय जंगली हाथी ने मंदरी गांव के आदिवासी किसान हकीम तिर्की (35) उर्फ चारो उरांव पिता हेनता उरांव को कुचल कर मार डाला. घटना शनिवार की देर शाम लगभग छह बजे की है.

मंदरी गांव के निकटवर्ती जंगल में जंगली हाथियों के आने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों के झुंड के साथ हकीम तिर्की भी हाथी देखने जंगल पहुंचा था. वहां पहले से मौजूद शरारती तत्वों ने हाथी पर पत्थर फेंक दिया, जिससे जंगली हाथी उग्र हो गया. जंगल के अंदर से ही जंगली हाथी लोगों को बार-बार खदेड़ रहा था, जबकि ग्रामीण उस पर पत्थर फेंक रहे थे.

इसे भी पढ़ें : खत्म नहीं हुआ ‘तीन तलाक’ का आतंक, महिलाअों को कोर्ट पर भरोसा, पुरुष उड़ा रहे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां

इसी बीच, शराब के नशे में हकीम तिर्की उर्फ चारो ने जंगली हाथी की पूंछ पकड़ ली और हाथी पर चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान विशालकाय हाथी ने पलट कर युवकों को दौड़ाना शुरू कर दिया. युवकों का झुंड बेतहाशा भागने लगा, लेकिन हकीम तिर्की भाग नहीं पाया. वह हाथी की पकड़ में आ गया और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला.

घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास के निर्देश के आलोक में बेड़ो थाना के एएसआइ धर्मेंद्र कुमार व वन विभाग के कर्मचारी मंदरी जंगल पहुंचे. वहां उन्होंने पटाखे जला कर व आतिशबाजी के साथ ढोल-नगाड़े बजा कर जंगली हाथी को भगाने का प्रयास किया. लगभग 7:30 बजे के बाद जंगली हाथी तुको गांव की ओर चला गया.

इसे भी पढ़ें : बोकारो में भारत बचाओ-भारत बदलो यात्रा, कन्हैया बोले : रावण के 10 सिर थे, नरेंद्र मोदी के हैं 10 मुखौटे

पुलिस मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद अपने कब्जे में लेकर बेड़ो थाना पहुंची. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को रिम्स भेजा जायेगा. गांव की ओर जब तब जंगली हाथी आ जाते हैं, जिससे गांव के लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें