20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्ट नेता और अधिकारी खा रहे हैं गरीबों का हक : रघुवर दास

गोड्डा : पोड़ैयाहाट में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के भ्रष्ट अधिकारी व नेता गरीबों का हक खा रहे हैं. इस कारण अब अधिक से अधिक योजनाओं में सीधे जनता का जुड़ाव हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. नौकरशाही से हट कर जनशाही चाहता हूं. राज्य अमीर है, मगर गोद में गरीबी […]

गोड्डा : पोड़ैयाहाट में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के भ्रष्ट अधिकारी व नेता गरीबों का हक खा रहे हैं. इस कारण अब अधिक से अधिक योजनाओं में सीधे जनता का जुड़ाव हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. नौकरशाही से हट कर जनशाही चाहता हूं. राज्य अमीर है, मगर गोद में गरीबी पल रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रखंड के देवदांड़ के बाघमारा मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त बातें कही.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या राज्यभर में है. 60 पावर ग्रिड एवं 257 सब स्टेशन बनाया जा रहा है. 247 गांवों में सब स्टेशन होगा. गोड्डा में भी जल्द ही तीन स्थानों पर बिजली ग्रिड बनाने की प्रक्रिया को लेकर बिजली विभाग के चेयरमैन से बात कर आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है, वैसे गांव को सोलर सुविधा से लैस किया जायेगा. उन्हाेंने दावा किया कि 2018 तक राज्य के हर गांव में बिजली होगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2019 में वोट मांगने नहीं आयेंगे.
महिला उद्यमी बनेंगी स्वावलंबी
मुख्यमंत्री ने कहा : यहां के नेताओं ने सत्ता पाकर गरीबों के नाम पर केवल मतपेटी व अर्थपेटी भरने का काम किया है. इस कारण 32 हजार गांव में 32 हजार महिलाओं को विलेज कोऑर्डिनेटर बनाकर 4 लाख 80 हजार महिलाओं को गांव में ही सीधे रोजगार से जोड़ा जायेगा. ये महिलाएं कंबल, अचार, कपड़ा आदि बनायेंगी. इनके उत्पाद को संबंधित विभाग में दिया जायेगा. कंबल की खरीदारी अब टेंडर से नहीं ऐसी उद्यमियों से की जायेगी.
खुले में शौच से मुक्ति अभियान में जनसहयोग जरूरी
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव की महिलाओं की पीड़ा देख खुले में शौच से मुक्ति का ऐलान किया है. इस अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है. एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है. भ्रष्टाचार को हर हाल में दूर करेंगे. सभी जिला अधिकारी रिजल्ट ऑरिएंटेड जनता दरबार लगायें, लोगों की परेशानी को दूर करने की कोशिश करें. सीएम ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि केवल अपने को झारखंडवासी व भारतवासी समझे ताकि 2019 तक राज्य देश का सबसे सबल, स्वाबलंबी, स्वच्छ राज्य बन सके.
महिलाएं कर लें दुनिया मुट्ठी में : पलिवार
मंत्री राज पलिवार ने कहा : गोड्डा राज्य का पहला जिला है, जहां से मुख्यमंत्री ने महिला समूह सखी मंडल को कर लो दुनिया मुट्ठी में का सशक्त माध्यम स्मार्ट फोन देने का काम किया है. एक हजार महिलाओं को फोन दिया जा रहा है. राज्य भर की एक लाख महिलाओं को नि:शुल्क फोन दिया जा रहा है.
12 योजनाओं का किया आॅनलाइन उद्घाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 12 योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन बटन दबा कर किया. इसमें वन विभाग, पथ निर्माण, स्वच्छता आदि शामिल है.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ श्रम मंत्री राज पालिवार, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अशोक भगत, विधायक अमित कुमार मंडल, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, पंचायती राज सचिव विनय चौबे, जिप चेयरमैन बसंती देवी, देवदांड़ की मुखिया बेबी देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
बिहार व असम को पांच-पांच करोड़ की आर्थिक सहायता
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार और असम में बाढ़ आयी हुई है. विपत्ति की इस घड़ी में झारखंड इन राज्यों की जनता के साथ है. झारखंड सरकार दोनों राज्यों की सरकार को पांच-पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel