राज्यपाल से की सीएम को बरखास्त करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
रांची. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर आदिवासी- मूलवासी जनता की भावनाओं के विपरीत निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को बरखास्त करने की मांग की है़ अध्यक्ष राजू महतो, उपाध्यक्ष सरजन हंसदा, गणेश दास, महासचिव धर्मदयाल साहू व अन्य ने कहा कि स्थानीयता नीति में राज्य की आदिवासी […]
झारखंड में धर्म का कोई भेदभाव नहीं है, पर यहां धर्मांतरण विधेयक लाकर राज्य की सामाजिक समरसता को विखंडित करने का कार्य किया जा रहा है़ नियुक्तियों में झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों की सीधी नियुक्ति नहीं कर डेली वेज, आऊटसोर्सिंग आदि से धड़ल्ले से बहाली की जा रही है़.
पिछड़े, दलित, आदिवासी विद्यार्थियों के प्रमाणपत्र बनाने में विलंब किया जा रहा है़ सरकार द्वारा निगम, बोर्ड, अायोग, कुलपतियों व अन्य उच्च पदों पर नियुक्तियों में भी आदिवासी व मूलवासी समाज की घोर उपेक्षा की गयी है़ हस्ताक्षर करने वालों में रंजीत उरांव, आजम अहमद, महफूज आलम, बसंत मुंडा, रवि पीटर, ओम प्रकाश महतो, अमलेश कुमार, विनीता अल्पना खलखो, गोपाल महतो व निशिकांत लकड़ा शामिल है़ं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










