रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे जोन्हा फॉल में सेल्फी लेने के दौरान दो छात्रों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों लड़कों के साथ गयी जेवियर कॉलेज की छात्रा को बचा लिया गया है. मृतक मारवाड़ी कॉलेज के छात्र समीर विश्वकर्मा और सुरेन्द्र नाथ स्कूल का छात्र दिव्ययान भट्टाचार्य था. दोनों कोकर के रहने वाले थे.
दो साल में 76 लोग हुए है सेल्फी डेथ के शिकार
पिछले दो साल में सेल्फी के चक्कर में दुनियाभर में 127 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 76 लोग सिर्फ भारत से है. सेल्फी के चक्कर में जान गंवाने वालों में भारत दुनिया में नंबर वन है.ध्यान देने वाली बात यह है कि अकसर गर्मी के दिनों में नदियां सूखी रहती है. बरसात आते ही नदियों का पानी उफान पर होता है. मिट्टी भी नम होती है. इस वजह से फिसलने का खतरा बना रहता है