उन्होंने सरकार के 2000 से 2017 तक राज्य सरकार में हुई खाद-बीज आपूर्ति की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. इतने दिनों में कितने खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी भी दी जाये. बैठक के बाद संघ के सदस्यों ने आजसू नेता देवशरण भगत से मुलाकात की. आंदोलन में उनका समर्थन मांगा. सरकार के खाद-बीजों की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. इस मौके पर नीरज कुमार, मनोज सिंह, लखन अग्रवाल, अजीत कुमार, सुमित कुमार, शंकर साहू आदि मौजूद थे.
Advertisement
सात दिनों में मांगें नहीं मानी गयी, तो अनिश्चितकालीन बंद
रांची: खाद-बीज विक्रेताओं ने कहा है कि सात दिनों के अंदर उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी, तो पूरे राज्य में खाद-बीज दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा. मंगलवार को खाद-बीज दुकानदारों की बैठक बिहार क्लब में हुई. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने […]
रांची: खाद-बीज विक्रेताओं ने कहा है कि सात दिनों के अंदर उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी, तो पूरे राज्य में खाद-बीज दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा. मंगलवार को खाद-बीज दुकानदारों की बैठक बिहार क्लब में हुई. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने विक्रेताओं की मांगों का समर्थन किया. मामला विधानसभा उठवाने का आश्वासन दिया.
श्री सहाय ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार व्यापारियों के खिलाफ दुर्भावना के तहत कार्रवाई कर रही है. विक्रेताओं के संघ के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने बताया कि दूसरे दिन भी राज्य की सभी दुकानें बंद रहीं. कई जिलों के खाद-बीज विक्रेताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी और उपायुक्त पर धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक भी जिले में खाद-बीज विक्रेताओं को प्रताड़ित करने की सूचना मिली, तो पूरे राज्य के विक्रेता अपना-अपना लाइसेंस कृषि निदेशक के पास जमा कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement