हमने प्राथमिकताएं तय कर ली है. इन प्राथमिकताओं में एफजेसीसीआइ को केंद्र और राज्य सरकार की सभी महत्वपूर्ण इकाइयों में प्रतिनिधित्व दिलाने, झारखंड में रेल व हवाई सेवा को उच्चस्तरीय बनाने के लिए प्रयास, जीएसटी के प्रावधानों में सरलता व सहजता के लिए केंद्र सरकार से वार्ता करना शामिल हैं.
Advertisement
झारखंड चेंबर. मुकुल तनेजा ने घोषित किये उम्मीदवार, कहा व्यापारियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाऊंगा
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर मुकुल तनेजा ने अपनी टीम के 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. गुरुवार को होटल कैपिटल हिल में आयोजित कार्यक्रम में मुकुल तनेजा ने कहा कि व्यापारियों व उद्योगपतियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाऊंगा. टीम अनुभवी व ऊर्जावान है. स्वच्छ भारत की तरह स्वच्छ चेंबर […]
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर मुकुल तनेजा ने अपनी टीम के 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. गुरुवार को होटल कैपिटल हिल में आयोजित कार्यक्रम में मुकुल तनेजा ने कहा कि व्यापारियों व उद्योगपतियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाऊंगा. टीम अनुभवी व ऊर्जावान है. स्वच्छ भारत की तरह स्वच्छ चेंबर चाहते हैं.
पूर्व अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने कहा कि यह बेहतर टीम है. अनुभव का लाभ टीम को मिलेगा. पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान ने कहा कि यह टीम काफी अनुभवी है. व्यापारियों का महामेला है. मतभेद हो सकता है, लेकिन मन में कोई भेद नहीं है. इस बार सदस्य सोच-समझ कर वोट देंगे. मौके पर अरुण बुधिया, अंचल किंगर, नवल किशोर सिंह, हरजीत सिंह सहनी, अशोक माकन, प्रभात महेश, पवन बजाज, अनूप चावला, कुमुद झा, प्रेम मित्तल, योगेंद्र पोद्दार आदि उपस्थित थे.
ये हैं उम्मीदवार : अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकुल तनेजा हैं, जबकि अन्य सदस्यों में काशी कनोइ, सुरेश अग्रवाल, किशोर मंत्री, आरडी सिंह, कमल जैन, राहुल साबू, अनिल अग्रवाल, पूजा ढाढा, मनीष कुमार सर्राफ, पूनम आनंद, आदित्य मल्होत्रा, गौतम कुमार, राकेश मुरारका, महेंद्र ठक्कर, डॉ बीपी कश्यप, जवाहर तनेजा, जेपी सिंघानिया, आत्मजीत सिंह, अमरजीत गिरधर, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश अग्रवाल, विजय, राम नारसरिया, राजेश खेमका, निरंजन शर्मा, डॉ डीके भगत, हितेश भगत, अर्पित जैन, अभिषेक सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement