24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को भी मिले नौकरी : आयोग

रांची: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग सरकार से सांप्रदायिक हिंसा में मारे जानेवाले व्यक्ति के परिवार के किसी एक सदस्य को उग्रवादी हिंसा के मामलों की तर्ज पर सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को मो कमाल खान की अध्यक्षता में आयोग कार्यालय में हुई आंतरिक बैठक में लिया गया है. यह भी […]

रांची: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग सरकार से सांप्रदायिक हिंसा में मारे जानेवाले व्यक्ति के परिवार के किसी एक सदस्य को उग्रवादी हिंसा के मामलों की तर्ज पर सरकारी नौकरी देने की अनुशंसा करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को मो कमाल खान की अध्यक्षता में आयोग कार्यालय में हुई आंतरिक बैठक में लिया गया है.
यह भी निर्णय लिया गया कि सभी जिलों से जानकारी मांगी जायेगी कि किन-किन जिलों में अल्पसंख्यकों से संबंधित जिला अनुश्रवन समिति का गठन हुआ है. यदि नहीं हुआ है, तो ये कब तक गठित होंगी. अल्पसंख्यक मान्यता से संबंधित प्रमाण प्रत्र जारी करने में हो रही कठिनाई और उसके समाधान पर विचार विमर्श के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के साथ विशेष बैठक की जायेगी. राज्य में अल्पसंख्यक विद्यालयों व मदरसों की संख्या, उनमें स्वीकृत शिक्षकों की संख्या और वर्तमान में रिक्त शिक्षकों की संख्या की जानकारी भी हासिल करेंगे.

विश्वविद्यालय से दिलायेंगे आलिम व फाजिल की डिग्री
इस बात पर सहमति बनी कि आलिम व फाजिल जैसी उच्च शिक्षा का नियंत्रण व डिग्री देने का कार्य विश्वविद्यालय स्तर पर कराने के लिए सरकार से अनुशंसा की जायेगी. संबद्ध विभाग से जानकारी ली जायेगी कि 1984 के सिख दंगाें में मारे गये परिवारों को अब तक सरकार ने क्या मुआवजा दिया गया है और कितना देना बाकी है. बैठक में उपाध्यक्ष, गुरदेव सिंह राजा, आशोक षाड़ंगी, गुरविंदर सिंह सेठी, सदस्य नुसरत जहां, बेबी सरकार, डॉ जयराज मार्क बिशप शामिल थे.
अल्पसंख्यक आयोग की टीम गिरिडीह कोडरमा व हजारीबाग जायेगी
राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम 30 जुलाई से दो अगस्त तक गिरिडीह, कोडरमा व हजारीबाग का दौरा करेगी. 30 जुलाई को आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गिरिडीह में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद 31 को दिन के 11 बजे से गिरिडीह समाहरणालय सभागार में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर दो बजे से जिला शांति समिति की बैठक के बाद कोडरमा के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां एक अगस्त को दिन के 11 बजे से इस मुद्दे पर जिले के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अपराह्न दो बजे से जिला शांति समिति की बैठक है. शाम चार बजे एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे हजारीबाग के लिए रवाना होंगे. वहां दो अगस्त को सरकारी उच्चाधिकारियों के साथ हजारीबाग परिसदन में समीक्षात्मक बैठक करेंगे. दो बजे जिला शांति समिति की बैठक कर अपराह्न चार बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. इस टीम में आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान, गुरदेव सिंह राजा, अशोक षाड़ंगी व गुरविंदर सिंह सेठी शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें