24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: गुड़िया से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मिला 50 हजार मुआवजा

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को सदर अस्पताल में भरती बोड़ेया निवासी गुड़िया से मुलाकात की. उन्होंने गुड़िया का हालचाल पूछा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. मंत्री ने गुड़िया से पूछा, ‘जख्म सूख रहा है न. कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.’ गुड़िया ने बताया, ‘डॉक्टर साहब […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को सदर अस्पताल में भरती बोड़ेया निवासी गुड़िया से मुलाकात की. उन्होंने गुड़िया का हालचाल पूछा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. मंत्री ने गुड़िया से पूछा, ‘जख्म सूख रहा है न. कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.’ गुड़िया ने बताया, ‘डॉक्टर साहब ने तीन महीने अाराम करने के लिए कहा है. ऐसे में कैसे परिवार चलेगा. बच्चों की पढ़ाई 15 दिन से बंद है.’ इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘50 हजार रुपये का अनुदान दे रहे हैं. जहां तक बच्चों की पढ़ाई की बात है, तो हम पढ़वायेंगे.’
मंत्री ने आवास पर बुलाया
स्वास्थ्य मंत्री ने गुड़िया के पति प्रदीप कुमार को आधार कार्ड और पासबुक लेकर मंगलवार को अपने आवास पर बुलाया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उसे अनुदान की राशि मिल जायेगी. मंत्री ने गुड़िया को बताया, ‘जो डॉक्टर तुम्हारा ऑपरेशन किया था, उसको तो सस्पेंड कर ही दिये हैं. तुम चिंता मत करो, तुमको सारी सुविधाएं दी जायेंगी.’ गुड़िया ने कहा, ‘स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवा दीजिए.’ मंत्री ने कहा, ‘दो लाख का बीमा कार्ड बनवा देंगे. प्रीमियम को पैसा सरकार वहन करेगी.’ मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि हम दिल्ली में थे, तब यह मामला सामने आया था. आते ही हमने गुड़िया को सदर अस्पताल लाने का आदेश दिया.
मंत्री ने कहा वेतन से देंगे शौचालय निर्माण का पैसा
प्रदीप कुमार ने मंत्री से कहा कि सर हमारे घर में शौचालय नहीं है. शौचालय का निर्माण करवा दीजिये. मंत्री ने कहा कि शौचालय के लिए हम तुमको 14,000 रुपया अपने वेतन से देंगे. अब तो कोई कमी नहीं है. पत्नी को स्वस्थ करा कर ले जाओ. चिंता नहीं करो, तुमको बेहतर इलाज मिलेगा.
सर! बड़ी मछली पर कार्रवाई कीजिए
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डाॅक्टर को सस्पेंड करने की बात कहने पर पति प्रदीप कुमार ने कहा कि सर आपने तो छोटी मछली पर कार्रवाई की है. बड़ी मछली को तो छोड़ दिये हैं. उसका इशारा संभवत: रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल की ओर था. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉ अरशद जमाल कौन है? बताया गया कि डाॅ जमाल यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. उन्हीं की देखरेख में गुड़िया का ऑपरेशन हुआ था. मंत्री ने कहा कि निदेशक से मामले की जांच करायेंगे. अगर डॉ जमाल दोषी पाये गये, तो उनको भी सस्पेंड कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें