Advertisement
शव के साथ परिजन ने दो घंटे तक तुपुदाना चौक जाम किया
जमीन कारोबारी हत्याकांड. दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया रांची/हटिया : जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड के विरोध में रविवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ तुपुदाना चौक जाम कर दिया. जाम दोपहर दो बजे से लेकर शाम के चार बजे तक किया गया. जाम की सूचना मिलने […]
जमीन कारोबारी हत्याकांड. दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
रांची/हटिया : जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड के विरोध में रविवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ तुपुदाना चौक जाम कर दिया. जाम दोपहर दो बजे से लेकर शाम के चार बजे तक किया गया.
जाम की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, नामकुम अंचलाधिकारी मनोज कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन की बात मानने से इनकार कर दिया.
जाम करनेवाले राजेश तिर्की के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा और उनकी पत्नी प्रीति को सरकारी नौकरी दिलाने, हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पर अड़े रहे. जब पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और जिला प्रशासन की ओर से मृतक की परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार दिये गये, तब जाम हटाया गया. जाम का नेतृत्व कर रही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने प्रशासन से कहा कि थाना में सभी जमीन दलालों को बुला कर बैठाया जाता है. सभी पुलिस वाले जमीन कारोबारियों से मिले हैं.
उल्लेखनीय है कि राजेश तिर्की को शनिवार की दोपहर 3.40 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया. इधर, पुलिस ने मामले में छापेमारी कर दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जमीन विवाद के मामले में तुपुदाना पुलिस ने कराया था सुलह : जब जमीन विवाद का मामला तपुदाना ओपी पहुंचा, तब तुपुदाना पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच सुलह भी करायी थी. दोनों पक्ष के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई भी की गयी थी, जिसमें राजेश तिर्की का भी नाम था. पत्नी प्रीति तिर्की ने पुलिस को बताया है कि चंचल कच्छप की पांच वर्ष पहले हत्या कर दी गयी थी. उसकी जमीन पर गेंदा सिंह गिरोह के लोग कब्जा करना चाहते थे, उसी को लेकर राजेश तिर्की से झगड़ा चल रहा था.
गेंदा सिंह के दो भाई सहित छह पर केस दर्ज
राजेश तिर्की की पत्नी प्रीति तिर्की ने रविवार को मामले में तुपुदाना ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में प्रीति तिर्की ने कहा है कि टोरियन स्कूल के पास मेरे एक रिश्तेदार चंचल कच्छप की एक एकड़ 39 डिसमील जमीन है. जमीन छोड़ने को लेकर अपराधी गेंदा सिंह गिरोह के लोगों द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही थी.
इसी जमीन को लेकर दिसंबर 2016 में राजेश तिर्की एवं गेंदा सिंह गिरोह के लोगों के बीच विवाद भी हुआ था. इसलिए मेरा पूरा विश्वास है कि मेरे पति की हत्या जुगेश्वर सिंह उर्फ जुगे, बाबू (दोनों गेंदा सिंह के भाई), अमजद खान, सरवर खान, भोला लाल और पप्पू ने कर दी. पत्नी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि जुगे एवं बाबू के बिरसा चौक स्थित घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों फरार मिले. वहीं, दूसरी ओर आरोपी अमजद खान ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर बताया कि वह निर्दोष है, उसका राजेश तिर्की से कोई विवाद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement