जिलों में संगठन को क्रियाशील बनाने के लिए उन्होंने कई कार्यक्रम चलाने की बातें भी कहीं. संगठन के कार्यकर्ताओं से सघन पौधरोपण, साक्षरता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम में लगाने की बातें भी कहीं. स्वतंत्रता दिवस परेड में स्काउट-गाइड को शामिल करने के लिए उपायुक्तों से बात करने का निर्देश भी दिया गया.
बैठक में संस्था के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संगठनों से अनुदान लिये जाने पर भी सहमति बनी. जिला संगठन आयुक्त दिलीप कुमार ने सभी का स्वागत किया और विषय प्रवेश डॉ श्रीमोहन सिंह ने किया. बैठक में ग्रेस तिग्गा, जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर, आशा बागे, सरोजनी मिंज, कुसुम एक्का, शांति कुमारी, अपूर्व कुमार गुईन, हेलेन केरकेट्टा सहित अन्य मौजूद थे.