ePaper

प्रदेश को अशांत करना चाहती है सरकार, बेनकाब किया जायेगा: बाबूलाल

21 Jul, 2017 7:34 am
विज्ञापन
प्रदेश को अशांत करना चाहती है सरकार, बेनकाब किया जायेगा: बाबूलाल

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है़ सरकार की नीतियां कॉरपोरेट के लिए बन रही है़ं गरीब, किसान, आदिवासी व दलित के लिए इनके पास कोई नीति नहीं है़ भाजपा 2019 में सत्ता के लिए समाज […]

विज्ञापन
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है़ सरकार की नीतियां कॉरपोरेट के लिए बन रही है़ं गरीब, किसान, आदिवासी व दलित के लिए इनके पास कोई नीति नहीं है़ भाजपा 2019 में सत्ता के लिए समाज को बांट रही है़ हिंदू-मुसलिम, ईसाई-गैर ईसाई व आदिवासी-गैर आदिवासी को आपस में लड़वा कर राज्य को अशांत करना चाहती है़.

झाविमो ऐसा होने नहीं देगा़ श्री मरांडी गुरुवार को पार्टी द्वारा आयोजित राजभवन मार्च के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे़ . किसान, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राज्य स्तरीय मार्च का आयोजन किया था़ इसमें पूरे प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे़ श्री मरांडी ने कहा कि सरकार को जनभावना का ख्याल नहीं है़ झाविमो इस सरकार को बेनकाब करने के लिए संघर्ष करेगा़ राज्य में आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े है़ं सुनियोजित तरीके से दंगा-फसाद कराया जा रहा है़ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है़ अल्पसंख्यकों पर कभी आतंकवाद, तो कभी गो रक्षा के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है़ सभा के बाद झाविमो नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

राज्य के स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है : तिर्की
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि बाबूलाल मरांडी एक सोच हैं. वह एक विचारधारा है़ं झाविमो समाज को जोड़ने की राजनीति करता है़ किसान, आदिवासी, दलित, मुसलमान, ईसाई सबकी चिंता करता है़ राज्य सरकार की नीतियों से यहां के बेटे-बेटियों का भला नहीं होने वाला है़ यहां के लोगों की जमीन छीनी जा रही है और रोजगार से भी वंचित किया जा रहा है़ उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है़ समाज को बांटने का काम कर रही है़ अल्पसंख्यक समाज भयभीत है़ मुसलमान भारतीय हैं और रहेेंगे़ मौके पर पार्टी नेता रामचंद्र केशरी, आश्रिता कुजूर, राजीव रंजन मिश्रा, लक्ष्मण स्वर्णकार, नीलम देवी, खालिद खलील, नुनूलाल मरांडी, तौहीद आलम, चंद्रनाथ भाई पटेल, रमेश राही, सरोज सिंह, संतोष कुमार, शोभा यादव, शिवलाल महतो, योगेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.
पूंजीपतियों के लिए गरीबों से जमीन छीनना चाहती है राज्य सरकार
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार पूंजीपतियों के लिए गरीबों से जमीन छीनना चाहती है़ इसके खिलाफ बोलने वालों को जेल में डाल दिया जाता है़ जोर-जबरदस्ती से आंदोलन को दबाया जा रहा है़ आदिवासी और दलित की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती़ राज्य में हर तरफ भ्रष्टाचार है़ ब्लॉक से लेकर ऊपर तक बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है़ ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसों का खेल चल रहा है़.
रैली में फंसा लालू प्रसाद का काफिला
राज्यभर से आये कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे थे़ यहां से झाविमो कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, डॉ सबा अहमद, राजीव रंजन मिश्रा, शोभा यादव आदि नेताओं के नेतृत्व में राजभवन मार्च के लिए निकले. इस दौरान रेडियम रोड में ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो जाने से राजद नेता लालू प्रसाद का काफिला वहां फंसा रहा़ बाद में पुलिस और झाविमो कार्यकर्ताओं की मशक्कत के बाद काफिला आगे बढ़ा़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar