10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के हस्तक्षेप से ब्रुनेला को मिला लोन

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के हस्तक्षेप के बाद घाटशिला निवासी ब्रुनेला रॉय चौधरी को एजुकेशन लोन के लिए 7.50 लाख रुपये मिल गये हैं. ब्रुनेला ने बेंगलुरु स्थित रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस में दाखिला भी ले लिया है. इनका नामांकन सत्र 2017-19 के एमबीए कोर्स में हुआ है. ब्रुनेला की मां मैरियान रॉय चौधरी […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के हस्तक्षेप के बाद घाटशिला निवासी ब्रुनेला रॉय चौधरी को एजुकेशन लोन के लिए 7.50 लाख रुपये मिल गये हैं. ब्रुनेला ने बेंगलुरु स्थित रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस में दाखिला भी ले लिया है. इनका नामांकन सत्र 2017-19 के एमबीए कोर्स में हुआ है. ब्रुनेला की मां मैरियान रॉय चौधरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है.
ब्रुनेला ने बताया कि उसका चयन बेंगलुरु स्थित एमएस रैमया कॉलेज में हुआ था. बैंक की ओर से एजुकेशन लोन देने के लिए बार-बार दौड़ाया जा रहा था. कभी गारंटर मांगा जा रहा था, तो कभी पैन कार्ड. इस प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा था. नामांकन की अवधि भी समाप्त हो रही थी. इसके बाद उन्होंने अपनी मां मैरियान रॉय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री के जमशेदपुर स्थित कार्यालय पहुंच कर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित बैंक के अधिकारियों से बातचीत करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से बात कर शीघ्र ब्रुनेला के बैंक लोन को स्वीकृत करने को कहा. इस दौरान ब्रुनेला ने कॉलेज प्रबंधन से बात कर नामांकन के लिए 30 जुलाई तक समय मांगा. कॉलेज प्रबंधन ने ब्रुनेला की ओर से मांगे गये समय को स्वीकार कर लिया. इस बीच बैंक ने भी लोन के 7.50 लाख रुपये स्वीकृत कर दिये. इसके बाद ब्रुनेला ने अपना नामांकन कराया.

तीन साल पहले हो चुका है पिता का निधन
मैरियान रॉय चौधरी ने बताया कि ब्रुनेला के पिता का निधन तीन साल पहले हो चुका है. वे एचसीएल में कार्यरत थे. पिता के पेंशन राशि से ही उनका घर चलता है. उनके पास का आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है. ब्रुनेला ने कहा कि अब वह अपने पिता के अधूरे सपने को साकार कर सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें