22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रोहित लाल के चेंबर में हंगामा करने का आरोप, भाजपा नेता ने पहले डॉक्टर को धमकाया, बाद में किया समझौता

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू में डॉ लाल अस्पताल के चिकित्सक डाॅ रोहित लाल ने कोचिंग संस्था एनआइबीएम के संचालक सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता पर चेंबर में घुस कर रंगदारी मांगने, धमकी देने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर उन्होंने अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. […]

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू में डॉ लाल अस्पताल के चिकित्सक डाॅ रोहित लाल ने कोचिंग संस्था एनआइबीएम के संचालक सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता पर चेंबर में घुस कर रंगदारी मांगने, धमकी देने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर उन्होंने अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. मनोज गुप्ता की ओर से भी शिकायत दर्ज करायी गयी. हालांकि बुधवार देर रात आइएमए भवन में दोनों पक्ष के लोगों ने बैठ कर समझौता कर लिया.
डॉ रोहित लाल की शिकायत में क्या था : डाॅ रोहित लाल की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया कि मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे वह अपने चेंबर में बैठे थे. इसी बीच बिना अनुमति के मनोज कुमार गुप्ता उनके चेंबर में घुस गये. कुरसी पर बैठते ही उनके भाई डॉ समित लाल को गालियां देनी शुरू कर दी. कहने लगे कि अस्पताल की फीस काफी अधिक है. जांच का भी खर्च लगता है, यह अनुचित है.
कहा कि आप मेरा पावर नहीं जानते. मैं आपको बरबाद कर दूंगा. आपका अस्पताल बंद करा दूंगा. डाॅ रोहित लाल ने शिकायत की कि इस दौरान मनोज गुप्ता ने जान से मारने की धमकी भी दी. मैंने उनसे निवेदन किया कि मरीज देखने का समय हो रहा है, आप वेटिंग हॉल में जाकर बैठे जायें, अपनी मां को जल्द दिखा लें, मैं डॉ समित लाल को बोल देता हूं. डॉ रोहित लाल ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके बाद मनोज कुमार गुप्ता भड़क गये. टेबल पर रखे सारे यंत्र को जमीन पर पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जान से मारने की धमकी देने लगे. गालियां भी दी. डॉ रोहित लाल ने घटना के बाद पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की.
मनोज गुप्ता की शिकायत में क्या था
मनोज कुमार गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपनी मां को दिखाने डॉ समित लाल के पास गये थे. इस दौरान उनकी मुलाकात झालदा के एक युवक से हुई. वह बताने लगा कि डॉक्टर से दिखाने के लिए 800 रुपये लगे और जांच के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे गये, पर उसके पास मात्र 2000 रुपये थे. मनोज गुप्ता इसके बाद डॉ समित लाल के पास पहुंचे, पर वह व्यस्त मिले. तब वह युवक की समस्या को लेकर डॉ रोहित लाल के पास गये थे. इस पर रोहित लाल भड़क गये और गालियां देने लगे. बरबाद करने की धमकी दी. कहने लगे कि अस्पताल खैरात का नहीं है. डॉ रोहित लाल ने अपने भाई डॉ समित लाल और अन्य कर्मियों को बुला लिया. दोनों ने उन्हें गालियां दी और मारने का प्रयास किया.
वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया
डॉक्टर रोहित लाल ने पुलिस को घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया. वीडियो फुटेज में मनोज कुमार गुप्ता सरकारी बॉडीगार्ड के साथ नजर आ रहे हैं. डॉक्टर के टेबल पर रखे सामान भी फेंकते हुए दिख रहे हैं.
क्या है समझौते में
बुधवार देर रात दोनों पक्ष के लोग आइएमए के भवन में बैठे. देर रात डॉ रोहित लाल ने बताया कि बैठक में मनोज गुप्ता ने घटना को लेकर माफी मांग ली. इसके बाद हमलोगों के बीच मामले को खत्म करने की सहमति बनी. बैठक में आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें