पुलिस ने बताया कि मनोरोगी की संदेहास्पद मौत हुई है. मरीज के लापता होने के संबंध में थाने को सूचना दी गयी थी, लेकिन संस्थान के कर्मियों ने मरीज की अपने स्तर से खोजबीन नहीं की. सोमवार को 11 बजे थाने को संस्थान के डॉ नीरज सिंह व डॉ अमित कुमार ने शव मिलने की सूचना दी. पुलिस छानबीन में जुटी है.
सूत्रों ने बताया कि संस्थान में एसआइएस के लगभग 100 सुरक्षाकर्मी व संस्थान के लगभग 150 दरबान व कर्मचारी कार्यरत हैं. फिर भी मरीज की आये दिन मौत व लापता होना आम बात हो गयी है. जानकारी के अनुसार मनोरोगी भोला पंडित का एसआइएस के कमांडर वीरेंद्र सिंह से 20 दिन पूर्व झगड़ा हुआ था. मरीज ने उसे गाली दी थी और थप्पड़ भी मारा था. इसके एक सप्ताह बाद ही मनोरोगी भोला पंडित लापता हो गया. संस्थान परिसर में दुर्गंध फैलने की वजह से झाड़ियों से शव को बरामद किया जा सका.