कुरडेग : कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंडा सल्याटोली में रविवार की शाम करीब सात बजे वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, खिंडा लालटोली निवासी रूपेश कुजूर (25), तिबिरयस तिर्की (22), सनातन टोप्पो (13) एवं अरुण बड़ाइक खिंडा सल्याटोली मैदान में आयोजित हॉकी मैच देख रहे थे.
इसी क्रम में बारिश शुरू हो गयी.बारिश से बचने के लिए उक्त युवक पास में ही स्थित महुआ पेड़ के नीचे चले गये. इसी क्रम में पेड़ पर ही वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से रूपेश कुजूर, तिबिरयस तिर्की व सनातन टोप्पो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अरुण बड़ाइक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है.
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंची तथा गांव में ही मृतकों का अंत्यपरीक्षण किया गया.मेडिकल टीम में सीएस डॉ एजाज अशरफ सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे. वहीं बीडीओ संजय कुमार बाखला एवं थाना प्रभारी रणविजय शर्मा भी घटना स्थल पहुंच कर कागजी कार्रवाई की.