निर्णय: सुदेश महतो की पहल पर हुई बैठक, पीपीके कॉलेज का नया भवन व हॉस्टल बनेगा
बुंडू: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो की पहल पर सोमवार को पंच परगना किसान कॉलेज बुंडू में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कॉलेज की जमीन का सीमांकन कर चहारदीवारी, नया भवन, शौचालय, कैंटीन एवं हॉस्टल का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयराम महतो, राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक अबु […]
बैठक में सीओ को सात दिन के अंदर कॉलेज की 7.13 एकड़ जमीन की मापी कर चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. वहीं सीसीडीसी को कॉलेज के नये भवन, चहारदीवारी व हॉस्टल आदि का डीपीआर बनाकर एक सप्ताह में सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा निर्माणाधीन शौचालय शीघ्र पूरा करने एवं विधायक व कॉलेज प्रशासन के सहयोग से कैंटीन चालू करने का निर्णय लिया गया.
वीसी ने स्वीकार किया कि कॉलेज में आधारभूत संरचना की कमी है. वहीं कॉलेज छात्र संघ ने परिसर में खेल का मैदान, बैंक की शाखा व पुस्तकालय खोलने की मांग की. मौके पर बुंडू प्रमुख परमेश्वरी सांडिल, जिप सदस्य रमणी बाला, सुरेश चंद्र महतो, हरिहर महतो, डिप्टी महतो, दिलीप साहू, रंजीत कुमार, चंदन कुमार महतो, रामदुर्लभ सिंह मुंडा सहित छात्र उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










