बैठक में सीओ को सात दिन के अंदर कॉलेज की 7.13 एकड़ जमीन की मापी कर चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. वहीं सीसीडीसी को कॉलेज के नये भवन, चहारदीवारी व हॉस्टल आदि का डीपीआर बनाकर एक सप्ताह में सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा निर्माणाधीन शौचालय शीघ्र पूरा करने एवं विधायक व कॉलेज प्रशासन के सहयोग से कैंटीन चालू करने का निर्णय लिया गया.
वीसी ने स्वीकार किया कि कॉलेज में आधारभूत संरचना की कमी है. वहीं कॉलेज छात्र संघ ने परिसर में खेल का मैदान, बैंक की शाखा व पुस्तकालय खोलने की मांग की. मौके पर बुंडू प्रमुख परमेश्वरी सांडिल, जिप सदस्य रमणी बाला, सुरेश चंद्र महतो, हरिहर महतो, डिप्टी महतो, दिलीप साहू, रंजीत कुमार, चंदन कुमार महतो, रामदुर्लभ सिंह मुंडा सहित छात्र उपस्थित थे.