रांची : रांची के पूर्व एसडीओ और वर्त्तमान में जामताड़ा के डीडीसी भोर सिंह यादव ने जामताड़ा में भी अपने तेवर नरम नहीं किये है. रांची का एसडीओ रहते हुए भोर सिंह यादव ने मिलावटखोरों के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी. उन्होंने बसों की ओवरलोडिंग से लेकर यातायात व्यवस्था तक पर नकेल कसने का काम किया था.
इसी रविवार को भोर सिंह ने नारायणपुर प्रखंड में रविवार को कड़ी कार्रवाई की. छुट्टी होने के बावजूद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भवन के निर्माण में इस्तेमाल हो रही खराब ईंटों को सील कर दिया. भोरसिंह ने निर्देश दिया कि ईंटों को जिला मुख्यालय मंगवाया जाये और वहां से इसे जांच के लिए BIT मेसरा भेज दिया गया.
फेसबुक पर प्रतिक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस खबर को प्रभात खबर डॉट कॉम ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. शेयर के बाद लोगों ने ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने भोर सिंह को सिंघम कहा तो कई लोगों ने कहा कि जगह बदली, लेकिन तेवर नहीं. रांची में भी उनकी कार्यशैली से व्यापारियों का एक तबका बेहद परेशान हो गया था.