19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची को स्मार्ट सिटी बनाने की परियोजना पर जल्द शुरू होगा काम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भूमि पूजन

रांची: रांची को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहल शुरू हो गयी है. 3-4 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल बिरसा स्मृति पार्क, बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. कहा कि पार्क को पर्यटक स्थल के साथ-साथ प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया […]

रांची: रांची को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहल शुरू हो गयी है. 3-4 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल बिरसा स्मृति पार्क, बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. कहा कि पार्क को पर्यटक स्थल के साथ-साथ प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को बिरसा मुंडा कारागार परिसर में आयोजित समारोह के दौरान यहां बननेवाले बिरसा स्मृति पार्क का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने रांची के बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण, रांची नगर निगम भवन, रामगढ़ नगर परिषद और खूंटी नगर पंचायत भवन के निर्माण का भी शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया.

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : अंगरेजी हुकुमत के खिलाफ उलगुलान करनेवाले झारखंड के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा के शहादत स्थल को राज्य सरकार स्मृति पार्क के रूप में विकसित कर रही है. इससे देश-विदेश के लोग भगवान बिरसा मुंडा के बारे में और बेहतर तरीके से जान पायेंगे. वहीं, आनेवाली पीढ़ियों के लिए भी यह स्मृित पार्क प्रेरणादायी साबित होगा.

श्री दास ने कहा कि जिन योजनाओं की आधारशिला आज रखी गयी है, वे राज्य के शहरी विकास को एक नया आयाम देंगी. श्री दास ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने आजादी के लिए हमेशा से एक ही परिवार को अगुवा बताया है, जबकि दूसरे महापुरुषों को भुला दिया गया. आजादी के 50 साल बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने वर्ष 1998 में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा संसद परिसर में लगायी. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर धरती आबा एक्सप्रेस चलायी. हमारे लिए सभी स्वतंत्रता सेनानी एक समान हैं. हमारी सरकार भुला दिये गये स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा लोगों तक पहुंचायेगी.

ड्रीम प्रोजेक्ट है बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण : श्री दास ने कहा कि वर्ष 2005 से ही बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. यहां स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा स्थापित की जायेगी. साथ ही कई आकर्षक निर्माण किये जायेंगे.

पीएम करेंगे स्मार्ट सिटी का शिलान्यास : मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में स्मार्ट सिटी के लिए तीन-चार माह में भूमि पूजन शुरू हो जायेगा. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी को विश्वस्तरीय बनाया जायेगा. साथ ही शहर के चौक-चौरहों का भी सौंदर्यीकरण होगा.

दो अक्तूबर तक सभी निकायों को ओडीएफ बनायें : मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी कुछ क्षेत्र में लोग खुले में शौच जाते हैं. इस समस्या को मिशन मोड में दूर करने की जरूरत है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दो अक्तूबर तक राज्य के सभी नगर निकायों काे खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने की व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री ने ओडीएफ हो चुके विभिन्न नगर निकायों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी.

मैदान बचाने के लिए आगे आये सरकार : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के सफल अायोजन से राज्य में पूंजीनिवेश की संभावना बढ़ी हैं. बेहतर होगा कि हम भविष्य को नजर में रखते हुए ही इस शहर के लिए योजनाएं बनायें. शहर में पार्क और ओपेन स्पेस को बचाने के लिए सरकार को आगे आना होगा.

सरकार उजाड़ने से पहले बसायेगी

पार्क निर्माण स्थल से विस्थापित होनेवाले लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसी को बेघर नहीं करेगी. अगर किसी को सरकार उजाड़ेगी, तो उससे पहले उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि धुर्वा क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों को नगर निगम पक्का मकान बनाकर देगा. कार्यक्रम के दौरान पार्क में झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल रवि मुंडा के नेतृत्व में सीएम से मिलने पहुंचा. मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच पर बुला कर उनकी बातें सुनीं और कहा कि सरकार उन्हें भी घर बनाकर देगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel