22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर संपूरक परीक्षा 28 जुलाई से होगी

रांची : इंटर 2017 की संपूरक परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा प्रोग्राम जैक द्वारा जल्द जारी किया जायेगा. जैक ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि भी घोषित कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए […]

रांची : इंटर 2017 की संपूरक परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा प्रोग्राम जैक द्वारा जल्द जारी किया जायेगा. जैक ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि भी घोषित कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन से 10 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क स्कूल, कॉलेज में एवं 11 व 12 जुलाई को जैक कार्यालय में फॉर्म जमा लिया जायेगा.

विलंब शुल्क के साथ स्कूल-कॉलेज में 11 से 15 जुलाई तक एवं जैक कार्यालय में 17 व 18 जुलाई को आवेदन जमा लिया जायेगा. परीक्षा आवेदन शुल्क 75 रुपये, परीक्षा शुल्क एक विषय के लिए 100 रुपये, एक से अधिक विषय के लिए 180 रुपये, विलंब शुल्क 275 रुपये, अंक पत्र 75 रुपये, विविध शुल्क 25 रुपये व लोकल लेवी 250 रुपये देना होगा.

वैसे परीक्षार्थी जो इंटर परीक्षा 2017 में अधिकतम तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हैं, वे ही तीन विषयों में संपूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा शुल्क् ड्राफ्ट के माध्यम से जैक फंड में देय होगा. नगद भुगतान एवं डाक द्वारा भेजा गया आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा. परीक्षा आवेदन पत्र के साथ वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 का प्रवेश पत्र, अंक पत्र व पंजीयन की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है. वैसे परीक्षार्थी जिनका परीक्षाफल अपूर्ण है, वे परीक्षा के लिए आवेदन जमा नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें