मौके पर पुलिस ने कार में सवार एक तस्कर रवींद्र महतो (चतरा जिला के तेतरिया निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से छह लाख रुपये नकद सहित एक मोबाइल व कई एटीएम कार्ड मिले हैं. कार में सवार दो अन्य तस्कर राऊत लोहरा (मुरहू के सोयको निवासी) सहित गिदौर निवासी चलीतर दांगी भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वे लोग क्षेत्र से अफीम की तस्करी कर चतरा जिला ले जा रहे थे. पुलिस भाग निकले तस्करों की खोज में जुटी है.
एसपी अश्विनी सिन्हा को गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर कार से अफीम लेकर रांची की ओर जा रहे हैं. एसपी के द्वारा गठित टीम में शामिल ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, खूंटी थानेदार अहमद अलि ने पुलिस बल के साथ मार्टिन बंगला के समीप उक्त कार को रोका. कार में सवार तीन तस्कर गाड़ी से उतर कर भागने लगे. पुलिस खदेड़ कर एक तस्कर रवींद्र महतो को पकड़ने में कामयाब रही. कार की तलाशी में कई पॉलिथीन के पैकेट में रखी अफीम बरामद कर ली गयी. विदित हो कि खूंटी पुलिस ने गत 24 जून को भी खूंटी के तजना पुल के समीप एक यात्री बस से 18 किलो अफीम बरामद की थी.