19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 70 कंपनियों की आधारशिला रखेंगे सीएम

!!सुनील चौधरी!! रांची : मोमेंटम झारखंड के पांच माह बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास 70 और कंपनियों की आधारशिला रखेंगे. यह दूसरा मौका है जब सरकार बड़ी संख्या में कंपनियों को जमीन आवंटित कर शिलान्यास करेगी. इसके पूर्व 18 मई को 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया गया था. इसके ठीक ढाई माह बाद दूसरे […]

!!सुनील चौधरी!!
रांची : मोमेंटम झारखंड के पांच माह बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास 70 और कंपनियों की आधारशिला रखेंगे. यह दूसरा मौका है जब सरकार बड़ी संख्या में कंपनियों को जमीन आवंटित कर शिलान्यास करेगी. इसके पूर्व 18 मई को 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया गया था. इसके ठीक ढाई माह बाद दूसरे चरण में 70 कंपनियों का शिलान्यास किया जायेगा. इसकी तैयारी में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, राजस्व सचिव केके सोन और उद्योग विभाग का नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग की टीम लगी हुई है.
उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 कंपनियों को जमीन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें वैसी कंपनियों को रखा गया है, जिन्हें कम से कम जमीन की आवश्यकता है और जल्द प्लांट चालू करने की स्थिति में है. अब तक 20 कंपनियों के भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 30 कंपनियों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गयी है. शेष कंपनियों के लिए उचित साइट का चयन किया जा रहा है. शुक्रवार को झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार (जियाडा) द्वारा भूमि आवंटन की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद एक-एक कर कंपनियों को भूमि आवंटित की जायेगी. यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह में रांची या बोकारो में समारोह आयोजित कर कंपनियों का शिलान्यास किया जायेगा.
जैन यूनिवर्सिटी का होगा शिलान्यास
अब तक जिन कंपनियों की सूची शिलान्यास के लिए फाइनल की गयी है. उसमें टाटा ब्लू स्कोप भी है. यह कंपनी जमशेदपुर में स्टील प्रोसेसिंग का प्लांट लगायेगी. कंपनी द्वारा 350 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. कंपनी टाटा स्टील की जमीन पर प्लांट लगा रही है. वहीं, अरका जैन यूनिवर्सिटी भी बिजनेस यूनिवर्सिटी खोलेगी. इनके अलावा फूड प्रोसेसिंग, डेयरी फाॅर्म, टेक्सटाइल व इंजीनियरिंग से संबंधित उद्योगों का शिलान्यास किया जायेगा. अभी 50 कंपनियों की सूची की तैयारी चल रही है. जिसे बाद में जारी की जायेगी.
इन कंपनियों को आवंटित कर दी गयी है जमीन
कंपनी उत्पाद जमीन निवेश रोजगार स्थान
(एकड़ में) (करोड़ में)
अरका जैन यूनिवर्सिटी शिक्षा 15 500 700 सरायकेला
रैमके वेस्ट मैनेजमेंट 24 21 100 डुगरी
आरएनबी उद्योग फूड प्रोसेसिंग 2 2.7 60 पतरातू
अमित इंटरप्राइजेज फूड प्रोसेसिंग 1.5 9.5 150 नगड़ी
अभिषेक डिस्ट्रीब्यूशन प्रा. लि. फूड प्रोसेसिंग 1.5 9.5 150 नगड़ी
सुदीसा फाउंड्री प्रा. लि. फाउंड्री 04 36 200 आदित्यपुर
विशाल सेल्स इंडस्ट्रियल इमल्शन 02 16 50 जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें