9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराये की बाइक पर शहर की सैर

राजेश कुमार @ रांची परिवार के साथ घूमना हो या अकेले किसी जरूरी काम से जाना. अब इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे. इसके लिए कार भी नहीं लेनी होगी़ दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु की तर्ज पर अब आप कम खर्च में किराये की बाइक पर शहर की सैर कर सकेंगे. यह […]

राजेश कुमार @ रांची

परिवार के साथ घूमना हो या अकेले किसी जरूरी काम से जाना. अब इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे. इसके लिए कार भी नहीं लेनी होगी़ दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु की तर्ज पर अब आप कम खर्च में किराये की बाइक पर शहर की सैर कर सकेंगे. यह आइडिया बीआइटी, लालपुर से 2017 में पास हुए बीबीए के तीन स्टूडेंट्स का है़ तीनों विद्यार्थियों ने मिल कर रांची में स्नैपराइड्स नाम से बाइक और स्कूटी रेंटल सर्विस की शुरुआत की है़ ये स्टूडेंट्स हैं यश बर्मन, पुरुषोत्तम खंडेलवाल और अंकित कुमार.

फॉर्म के साथ यह देने होंगे कागजात

पहली बार सुविधा लेने पर ग्राहकों को एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस छोड़ कर कोई भी एक ऑरिजनल आइडी जमा करना होगा. 500 रुपये सिक्यूरिटी चार्ज लिया जायेगा. बाइक या स्कूटी वापस करने पर इसे लौटा दिया जायेगा. फॉर्म में गाड़ी का नाम, नंबर, ग्राहक का नाम, पता आदि के बारे में जानकारी भरनी होगी. इसमें एक एग्रीमेंट भी रहता है कि गाड़ी में किसी प्रकार का डैमेज, चोरी या कुछ घटना होने की स्थिति में संबंधित ग्राहक की जिम्मेवारी होगी. दूसरी बार या इससे अधिक सुविधा लेने पर बार-बार फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती है.

घर या किसी निश्चित जगह पहुंचाने पर अलग से चार्ज

यही नहीं, यदि आप किसी निश्चित स्थान पर बाइक लेना चाहते हैं, तो यह भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए 100 रुपये अलग से चार्ज किया जायेगा. कंपनी के प्रतिनिधि बाइक पहुंचाने के साथ बाइक ले भी जायेंगे.

ऑनलाइन व ऑफलाइन कर सकते हैं बुकिंग

किराये पर बाइक की सुविधा लेने के लिए आप ऑनलाइन या आॅफलाइन बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको www.snaprides.in पर जाना होगा. यहां से आप बुकिंग कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए स्नैपराइड्स के कार्यालय लाइन टैंक रोड स्थित वर्द्धमान मार्केट में संपर्क करना होगा.

बाइक व स्कूटी के लिए अलग-अलग चार्ज

किराये पर आप पल्सर 220, बजाज एवेंजर, अपाची 180, होंडा स्टनर, एक्टिवा 4जी या थ्री जी, हीरो ड्यूट, थंडरबर्ड बुलेट, पैशन प्रो आदि ले सकते हैं. सभी के लिए अलग-अलग चार्ज है.

एक घंटे की स्कूटी के लिए 40 रुपये पल्सर का 60

आप अपनी जरूरत के अनुसार बाइक को किराये पर ले सकते हैं. एक घंटे के अलावा एक सप्ताह या पूरे महीने भर के लिए बुकिंग कर सकते हैं. एक घंटे की स्कूटी के लिए 40 रुपये, 10 घंटे के लिए 299 रुपये और 24 घंटे के लिए 399 रुपये देने होंगे. वहीं पल्सर 220 के लिए एक घंटे का चार्ज 60 रुपये, 10 घंटे के लिए 499 रुपये और 24 घंटे के लिए 649 रुपये लगेंगे. वहीं एक सप्ताह के लिए 2,699 रुपये चार्ज लगेंगे. ग्राहकों को पेट्रोल खुद भरवाना होता है.

ऐसे आया आइडिया

यश बर्मन, पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं अंकित कुमार कहते हैं कि बेंगलुरु सहित अन्य जगहों पर किराये पर बाइक या स्कूटी मिलती हैं. दूसरे शहरों में जाने पर विवश होकर कार आदि की बुकिंग करानी पड़ती है़ यही देख कर रांची में भी इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गयी. इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

अब तक 200 से अधिक लोगों ने ली सेवा : इस सेवा की शुरुआत जनवरी 2017 में हुई. अब तक 200 से अधिक लोगों ने इसकी सेवा ली है. सेवा लेने वालों में बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली सहित रांची के आसपास के लोग भी शामिल हैं. ज्यादातर लोग ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं.

लोगों ने कहा

मैं धनबाद में रहता हूं. एचआरडी डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट के सिलसिले में बराबर रांची आना होता है. इस दौरान बाइक की सर्विस ली. किराये पर बाइक मिलने पर काफी आसानी हुई.

किसलय कुमार, धनबाद

नयी दिल्ली से बिजनेस डेवलपमेंट के सिलसिले में रांची आना होता है. किराये पर बाइक मिलने से काम भी आसान हुआ. खर्च भी कम हुआ. कोई परेशानी ही नहीं लगती है.

हेमंत कुमार, नयी दिल्ली

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel