यह जानकारी शुक्रवार को धुर्वा स्थित आयोजन स्थल में कृषि निदेशक राजीव कुमार व पशुपालन विभाग के निदेशक विजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि मौके पर 15 हजार आम का सैंपल भी बांटा जायेगा. राज्य सरकार ने पहली बार राज्य में किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह 12 से 20 जून तक पूरे राज्य में चलेगा. सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का अायोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी किसानों को आम का एक-एक पौधा दिया जायेगा. 10 हजार किसानों के बीच आधा-आधा किलो अरहर का बीज दिया जायेगा. इस अभियान के दौरान दुधारू गाय और मिनरल मिक्सचर का वितरण भी किया जायेगा. पशुपालन विभाग स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करेगा. मछुआरा आवास योजना के लाभुकों का आवेदन जमा किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दो-दो वरीय अधिकारियों को सभी जिलों में लगाया गया है.