आज सीएम करेंगे कई स्कीम की शुरुआत
10 Jun, 2017 7:06 am
विज्ञापन
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार से कृषि व उससे संबद्ध विभागों के कई स्कीमों की शुरुआत करेंगे. इस दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, बैंकिंग कोरोस्पोंडेंट को नियुक्ति पत्र, फसल बीमा के दावे का भुगतान, माइक्रो एटीएम मशीन वितरण, लैम्प्स व पैक्स को थोक एवं खुदरा उर्वरक बिक्री के अनुज्ञप्ति का वितरण […]
विज्ञापन
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार से कृषि व उससे संबद्ध विभागों के कई स्कीमों की शुरुआत करेंगे. इस दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, बैंकिंग कोरोस्पोंडेंट को नियुक्ति पत्र, फसल बीमा के दावे का भुगतान, माइक्रो एटीएम मशीन वितरण, लैम्प्स व पैक्स को थोक एवं खुदरा उर्वरक बिक्री के अनुज्ञप्ति का वितरण तथा बीज वितरण की शुरुआत होगी.
यह जानकारी शुक्रवार को धुर्वा स्थित आयोजन स्थल में कृषि निदेशक राजीव कुमार व पशुपालन विभाग के निदेशक विजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि मौके पर 15 हजार आम का सैंपल भी बांटा जायेगा. राज्य सरकार ने पहली बार राज्य में किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह 12 से 20 जून तक पूरे राज्य में चलेगा. सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का अायोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी किसानों को आम का एक-एक पौधा दिया जायेगा. 10 हजार किसानों के बीच आधा-आधा किलो अरहर का बीज दिया जायेगा. इस अभियान के दौरान दुधारू गाय और मिनरल मिक्सचर का वितरण भी किया जायेगा. पशुपालन विभाग स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करेगा. मछुआरा आवास योजना के लाभुकों का आवेदन जमा किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दो-दो वरीय अधिकारियों को सभी जिलों में लगाया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










