झारखंड में 14 जून तक माॅनसून के प्रवेश कर जाने की उम्मीद है. इस तरह रांची अौर आसपास के इलाके में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. जबकि जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री अौर डालटनगंज में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
Advertisement
मॉनसून की दस्तक: राजधानी में लगातार तीसरे दिन 34 मिमी बारिश, अगले हफ्ते तक रोज होगी बारिश
रांची: रांची अौर आसपास के इलाके में गुरुवार को भी दोपहर बाद लगभग 34 मिमी वर्षा हुई. कई इलाकों में तेज बारिश के कारण जहां आवागमन बाधित हुआ, वहीं मेन रोड, लालपुर आदि कई निचले हिस्से में काफी जल जमाव हो गया. इधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते तक रोज बारिश […]
रांची: रांची अौर आसपास के इलाके में गुरुवार को भी दोपहर बाद लगभग 34 मिमी वर्षा हुई. कई इलाकों में तेज बारिश के कारण जहां आवागमन बाधित हुआ, वहीं मेन रोड, लालपुर आदि कई निचले हिस्से में काफी जल जमाव हो गया. इधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते तक रोज बारिश होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक इसे प्री माॅनसून बारिश बता रहे हैं.
शहर की सड़कें बन गयी तालाब : जलजमाव के कारण सबसे अधिक परेशानी शहर के निचले इलाके के मोहल्लों में हुई. यहां नाली जाम रहने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया. बारिश का पानी देर शाम तक सड़कों पर थमा हुआ रहा. पटेल चौक के समीप के सड़क का नजारा बिल्कुल तालाब सा हो गया था. वहीं, रेलवे स्टेशन के समीप भी सड़क पर पानी थम सा गया था. जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप व सर्कुलर रोड में होटल लैंडमार्क होटल के समीप और रातू रोड कब्रिस्तान के समीप बारिश का पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement