गडकरी ने भगत वाल्मीकि के घर किया भोजन
9 Jun, 2017 6:42 am
विज्ञापन

रांची: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रांची प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ता भगत वाल्मीकि के घर दोपहर का भोजन किया. शाम में तीन बजे बजे श्री गडकरी भाजपा कार्यकर्ता के पटेल चौक स्थित आवास पहुंचे. यहां पर वे लगभग आधा घंटे तक रुके. श्री गडकरी ने कार्यकर्ता के शाकाहारी भोजन किया. भोजन के […]
विज्ञापन
रांची: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रांची प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ता भगत वाल्मीकि के घर दोपहर का भोजन किया. शाम में तीन बजे बजे श्री गडकरी भाजपा कार्यकर्ता के पटेल चौक स्थित आवास पहुंचे. यहां पर वे लगभग आधा घंटे तक रुके. श्री गडकरी ने कार्यकर्ता के शाकाहारी भोजन किया. भोजन के बाद उन्होंने कार्यकर्ता के घर के समीप एक आम का पौधा भी लगाया.
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भी एक पौधा लगाया. इस दौरान सांसद रामटहल चौधरी, रवींद्र राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अनंत ओझा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संघ कार्यालय भी गये गडकरी
भाजपा कार्यकर्ता के यहां भोजन करने के बाद श्री गडकरी सीधे निवारणपुर स्थित संघ कार्यालय गये. यहां उन्होंने संघ के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. श्री गडकरी लगभग एक घंटे तक संघ कार्यालय में रहे. यहां के बाद वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










