इसमें शिवगंगा तालाब के जीर्णोद्धार पर 15.65 करोड़, एसबी रोड के विकास पर 21.83 करोड़, मंदिर तक पहुंच पथ पर 5.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाये जायेंगे.
शिवगंगा तालाब के चारों ओर पाथ-वे, सड़क पर ड्रेन, पेड़ा गली, शिवगंगा लेन, स्काइवाक लेन, मानसिंह रोड, बैद्यनाथ लेन को विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ, तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के पदेन अध्यक्ष हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों बेहतर सुविधाएं मिलेगी.