रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यावरण दिवस के मौके पर बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड में अब एक से अधिक गाड़ियां रखने पर ज्यादा टैक्स भरना होगा. सरकार इसके लिए जल्द ही नियम बनायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बदल रहे पर्यावरण के लिए एसी वाली गाड़ियां भी जिम्मेदार हैं. सीएम ने कहा कि बढ़ते वाहन यातायात परेशानी के साथ प्रदूषण के कारण है. इस हेतु राज्य सरकार ने सभी विभागों के समन्वय के लिए टास्क फोर्स बनायेगी. मुख्य सचिव के नेतृत्व में विभाग में पर्यावरण ऑडिट के लिए टास्क फोर्स काम करेगी.बढ़ता तापमान हम सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
मैंने सिंगापुर को हरा-भरा ऐसे बनाया – ली कुआन यू

