रांची. साइबर अपराधियों ने हवाई नगर रोड नंबर-02 निवासी अमित कुमार के एकाउंट से 1,52,469 रुपये निकाल लिया. घटना को लेकर अमित कुमार ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर धारक साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया है कि वह हाइकोर्ट में कोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें दो अलग- अलग मोबाइल नंबर से फोन आया और क्रेडिट कार्ड देने का झांसा देकर एकाउंट से उक्त रुपये की निकासी कर ली गयी.
फोन हैक कर निकाले 90 हजार, केस दर्ज
रांची. साइबर अपराधियों ने हेसल ऑफिसर्स बैंक कॉलोनी निवासी दीपांकर दास का फोन हैक कर उनके एकाउंट से 90 हजार रुपये निकाल लिया. घटना को लेकर दीपांकर दास ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि वह डीपीएस स्कूल में कार्यरत हैं. उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा. कार्ड ब्लॉक नहीं कराना है, तो 2999 रुपये जमा कराये. इसके बाद उसने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराया. जिसके बाद मोबाइल फोन दो दिनों तक हैक रहा. इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उक्त रकम की निकासी कर ली.
पैसा दोगुना करने के नाम पर 28500 रुपये की ठगी
रांची. हरमू निवासी 25 वर्षीय विभू नाग से पैसा दोगुना करने के नाम पर 28,500 रुपये की ठगी कर ली गयी. विभू नाग ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम ऐप पर मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले ने पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर कुछ देर में उक्त पैसा दोगुना करने की बात कही थी. जिसके बाद उसने झांसा में आकर पैसा ट्रांसफर कर दिया. उक्त पैसा भेजने के बाद फिर से 23,500 रुपये की मांग की गयी. जिसे भी ट्रांसफर करने के बाद ठगी का एहसास हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है