पंकज सोनी -वार्ड नंबर25 में भू-गर्भ जल का स्तर बहुत नीचे, 800-़1000 फिट के डीप बोरिंग के बाद भी पानी नसीब नही फोटो फाइल 8आर-1: निर्माणाधीन पानी टंकी का स्थल, 8आर-2 : आयुष्मान आरोग्य अस्पताल, 8आर-3: वर्ड पार्षद अखिलेश महतो, 8आर-4: ट्रैकटर में रखे पानी टंकी से छत पर पानी की सप्लायी करते, 8आर-5: कांति देवी, 8आर-6: पिंटू महतो, 8आर-7: तुलसी पटेल, 8आर-8: जागेश्वर महतो, 8आर-9: गोविंद महतो, 8आर-10: रोहित महतो. बरकाकाना. रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर 25 यों तो शहरी क्षेत्र की गिनती में आता है. इस वार्ड क्षेत्र में लगभग 7000 लोग निवास करते है. यह क्षेत्र कुर्मी बहुल है. कुर्मी के अलावा यहां एसटी, एससी, ओबीसी व मुस्लिम भी निवास करते है. यहां के लोग मुख्य रूप से कृषि, मजदूरी के कार्य से जुड़े हुए हैं. इस वार्ड में पेयजल एक विकराल समस्या है. जिसे लेकर अभी तक कोई भी काम पूरा नहीं हो पाया है. इस वार्ड में पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद अखिलेश महतो ने बोर्ड की बैठक, जिला प्रशासन समेत राज्य सरकार से इस समस्या के निदान करने की मांग की. जिसके बाद पांच साल पूर्व हर घर लन जल योजना के तहत करोड़ों की लागत से जलमीनार निर्माण कर पाइपलाइन से हर घर तक जल पहुंचाने की योजना को स्वीकृति दी गयी. लेकिन पांच सात इस योजना के कार्य की शुरूआत नही हुई. काफी मशक्कत के बाद वर्ष 2025 के मार्च माह से काम की शुरूआत हुई. काम की शुरूआत की खबर से लोगों को खुशी तो मिली लेकिन हर घर तक जल पहुंचने में अभी भी लोगों को काफी इंतजार करना पड़ेगा. वार्ड के लोगों ने बताया कि पूरे वार्ड क्षेत्र में बोरिंग व कुंयें से पानी की आपूर्ति पूरी नही हो पाती है. लोगों द्वारा 800-1000 फिट डीप बोरिंग करने के बाद भी पानी नही मिल पा रहा है. क्षेत्र के सभी कुंयें लगभग सुख गये है. पानी की किल्लत को पूरा करने के लिये लोग उपाय कर रहे है. लेकिन पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद होना एक समान्य बात हो गयी है. पुराना पंचायत भवन बना अस्पताल : वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद अखिलेश महतो ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में पीसीसी सड़क, पेवर्स ब्लॉक सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, आवास योजना, शौचालय योजना का काम किया गया. वार्ड क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ को लेकर पुराने पंचायत भवन में अस्पताल की शुरूआत करने के लिये जिला प्रशासन से मांग की गयी. जिला प्रशासन से स्वीकृति के बाद पंचायत भवन में आयुष्मान आरोग्य अस्पताल की शुरूआत की गयी. जिसमें रोजना सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चिकित्सक द्वारा लोगों का उपचार व परामर्श कार्य किया जाता है. वर्तमान में अस्पताल में डाॅ विनय आनंद सिंह, जीएनएम सुषमा तिर्की समेत पांच स्वास्थ कर्मियों की पदस्थापना है. जिससे लोगों को मेडिकल सुविधा मिल रही है. श्री महतो ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में लगभग 300 लाभूकों को पीएम आवास का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि उन्हें वार्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने अधिक समय लग जाने का मलाल है. लेकिन उन्होंने दावा किया कि कार्य शुरू हो गया है. जो एक साल के अंदर पूरा कर लोगों को घर तक जन से जल पहुुंचाया जायेगा. क्या कहते है वार्ड निवासी गाेविंद महतो व जागेश्वर महतो वार्ड निवासी गोविंद व जागेश्वर महतो ने बताया कि पेयजल की समस्या पूरे वार्ड में विकराल है. लोगों को अपने पानी की आवश्यकता पूरा करेन के लिये पानी खरीदने को विवश है. बताया कि ट्रैक्टर में हजार-हजार लीटर के दो पानी टंकी से घर की पानी टंकी तक टृल्लू पंप के माध्यम से पानी चढ़ाया जाता है. जिसमें 1000-1200 रुपये का खर्च लोगों को वहन करना पड़ रहा है. क्या कहते है तुलसी पटेल वार्ड निवासी तुलसी पटेल ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाला क्षेत्र होने के बाद भी यहां खेल प्रतिभाओं के लिये कोई भी मैदान या स्टेडियम नही है. जिससे यहां के खिलाड़ियों को खेलकूद करने में भारी परेशानी होती है. क्या कहते है पिंटू व रोहित महतो इस वार्ड के पिंटू महतो व रोहित महतो ने बताया कि क्षेत्र के लगभग लोग किसान है. लेकिन पानी की कमी व सिंचायी के साधन के नही रहने के कारण कई मौसमों में सब्जी की खेती नही हो पाती है. जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. क्या कहती है कांति देवी महिला कांति देवी ने बताया कि शहरी क्षेत्र घोषित तो कर दिया गया लेकिन साफ-सफायी की समुचित व्यवसिाा क्षेत्र को नही दी गयी है. क्षेत्र के कई हिस्सों में अभी तक डस्टबीन की भी व्यवस्था नही की गयी है. जिससे कई जगहों पर गंदगी का अंबार लग जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है