धनतेरस को लेकर रात साढ़े बारह बजे तक खुला था शो रूम, इसके बाद हुई चोरी की घटना रामगढ़. रामगढ़ शहर के टायर मोड़ स्थित दोपहिया वाहन बजाज के विक्रेता वॉल्कन बजाज शो रूम में शनिवार की रात चोरों ने लगभग पांच लाख नकद की चोरी कर ली. धनतेरस पूजा होने के कारण वॉल्कन बजाज शो रूम रात 12:30 बजे तक खुला था. यहां दो पहिया वाहनों की बिक्री अधिक हुई थी. शो रूम संचालक वत्सल पोद्दार ने बताया कि कैश काउंटर में रखे लगभग पांच लाख नकद की चोरों ने चोरी कर ली है. चोर देर रात शो रूम के पीछे स्थित बाथरूम की खिड़की को तोड़ कर प्रवेश किया. सीसीटीवी कैमरा में उसकी तस्वीर आ चुकी है. सीसीटीवी कैमरा में एक व्यक्ति शो रूम में घुसते हुए नजर आया है. उस व्यक्ति ने कैश काउंटर के शीशा को तोड़ कर कैश रूम में प्रवेश किया. इसके बाद कैश काउंटर में रखे पैसे को निकाल लिया. वत्सल पोद्दार ने बताया कि रविवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे शो रूम खोला, तो चोरी की घटना की जानकारी मिली. तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गयी. रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ वॉल्कन बजाज शो रूम पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच की. बताया कि चोरी की घटना की जानकारी ली गयी है. सीसीटीवी की जांच की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

