रामगढ़. जेएसएलपीएस के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में हम पार्टी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो शामिल हुए. अनिश्चितकालीन धरना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष चल रहा है. डब्लू महतो ने कहा कि इन कर्मचारियों की मांगें जायज हैं. केंद्र सरकार ने इनकी मांगों को स्वीकृत किया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में इसका लाभ मिल रहा है. झारखंड सरकार को भी उनकी मांगों को मानना चाहिए. संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद कोटवार ने बताया कि संघ की यह हड़ताल 10 दिनों से चल रही है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया है. प्रतिनिधिमंडल में रौनक सिंह, विक्की श्रीवास्तव, निर्मल यादव, लखन शर्मा, आरती कुमारी, राजपती महतो, विनय कुमार, बिपिन कुमार, अजय लाल, सौरभ कुमार, लोकेश्वर साव, सत्यदेव साहू, संध्या निर्मला, महेंद्र कच्छप, डीएन महतो, राकेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

