रामगढ़. स्कॉलर्स हाई चाइल्ड वर्ल्ड में दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू, निदेशिका गीतांजलि जाजू, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने किया. गीतांजलि जाजू ने कहा कि दादा-दादी नाना-नानी घर की तुलसी के समान हैं. वह लोग ज्ञान, अनुभव, स्नेह व आशीर्वाद देते हैं. प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि बुजुर्ग परिवार को जोड़ने वाले धागे के समान हैं. बुजुर्गों ने भी अपने विचार रखे. चेयरमैन गोपाल जाजू ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को जीवन में प्रेरित करने व चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित करने का माध्यम है. समारोह में दादा-दादी व नाना, नानी को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नेहा बनर्जी ने किया. मंच संचालन विष्णु शर्मा, आराध्या साहू, प्राची सिंह, पूर्वी कुमारी, आयुष कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

