रामगढ़: दादी सास के तीनकर्म कार्यक्रम में जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने ली जान, 6 माह की बेटी अनाथ

शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण, Pic Credit- सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार
Ramgarh Road Accident: दादी सास के तीनकर्म में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना रामगढ़ के चितरपुर की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम कर दिया है. जबकि उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
Ramgarh Road Accident, रामगढ़ (चितरपुर से सुरेंद्र कुमार और शंकर पोद्दार): रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर पानशाला लारी के पास रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान राजकुमार महतो (28 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, वह अपनी दादी सास के तीनकर्म में शामिल होने के लिए बाइक से सुथरपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
रिम्स ले जाने के दौरान हुई युवक की मौत
घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
Also Read: धनबाद में फायरिंग! खाद्यान्न व्यवसायी को लगी गोली, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल
युवक की मौत के बाद गांव में शोक की लहर
युवक की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार तड़के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लगभग 4:45 बजे शव को बुधबाजार लारी के पास सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इससे रामगढ़-बोकारो मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्री घंटों जाम फंसे रहे.
रजरप्पा और रामगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया
सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इस दौरान अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक माशूक अली, बारलोंग मुखिया रेखा देवी और झामुमो नेता विनय मुन्ना सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने सरकारी प्रावधानों के तहत परिजनों को लाभ दिलाने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग चार घंटे बाद सुबह 8:45 बजे जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक राजकुमार महतो की शादी पिछले वर्ष सुथरपुर गांव में हुई थी. उसकी छह माह की एक बेटी है. युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार बार बेहोश हो जा रही है.
Also Read: सरायकेला के सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन ठप, गरीब मरीजों की जेब पर डाका!
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




