15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना रामगढ़ कॉलेज

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना रामगढ़ कॉलेज

रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय में विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय के दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न हुआ. फाइनल मैच संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग और रामगढ़ कॉलेज के बीच हुआ. इसमें रामगढ़ कॉलेज 2-1 से विजेता बना. अतिथियों ने विजेता टीम रामगढ़ महाविद्यालय और उपविजेता संत कोलंबस कॉलेज की टीम को पुरस्कृत किया. फाइनल मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एसके अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डीएसपी अजय कुमार, प्राचार्या डॉ रत्ना पांडे, प्रभारी प्राचार्य डॉ रणविजय देव व डॉ आरके उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. कॉलेज की प्राचार्या डॉ रत्ना ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अनुशासन का परिचय दिया. मुख्य अतिथि एसके अग्रवाल ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार मुकाबला किया. डीएसपी अजय कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी. मौके पर डॉ राहुल कुमार, प्रो असीम खलखो, प्रो विजेता तिग्गा, डॉ अनामिका, डॉ आरके उपाध्याय, अजहर आलम खान, सिंटू कुमार वर्मा, प्रो रोज उरांव, डॉ प्रीति कमल, डॉ रामाज्ञा सिंह, डॉ बलवंती मिंज, डॉ नीतू मिंज, डॉ शालिनी मिंज, डॉ शहनवाज खान, प्रो बीरबल महतो, प्रो साजिद हुसैन, प्रो मोहित जैन, प्रो प्रेमचंद महतो, प्रो गोपाल कुमार, उज्ज्वल राय, सुरेश महतो, दामोदर महतो मौजूद थे. मैन ऑफ द मैच कोलंबस कॉलेज व मैन ऑफ द सीरीज रामगढ़ कॉलेज के खिलाड़ी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel