रामगढ़. शहर के वार्ड आठ स्थित यादव होटल में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता धनंजय कुमार पुटूस ने की. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने जिला के लोगों के उत्थान के लिए संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति लगातार लोगों के हित में कार्य कर रही है. जल्द ही साफ छवि के लोगों को संगठन से जोड़ा जायेगा. बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने संगठन की मजबूती और जिला की बेहतरी पर अपने विचार रखे. संचालन सुरेंद्र राम ने किया. बैठक में सिकंदर सोनी, रघुवरन स्वामी, रामकुमार, अजय राम, पिंटू मालाकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है