फोटो फाइल : 3 चितरपुर सी – पूजा – अर्चना कर बाहर निकले नये महाप्रबंधक रजरप्पा. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रजरप्पा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के रूप में राजीव सिंह ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की उन्नति और सुरक्षा की कामना की. इससे पूर्व राजीव सिंह सीसीएल मुख्यालय, रांची में महाप्रबंधक (संचालन) के रूप में कार्यरत थे. माइनिंग क्षेत्र में उनका अनुभव करीब 37 वर्षों का है. उन्होंने आईआईटी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 1988 में कोल इंडिया लिमिटेड से अपने करियर की शुरुआत की. अपने लंबे कार्यकाल के दौरान श्री सिंह ने सीसीएल और एनसीएल दोनों में कई जिम्मेदार पदों पर कार्य किया है. वे अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा महाप्रबंधक (सीएमसी) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि वे उत्पादन वृद्धि, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि टीम वर्क और आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों के माध्यम से रजरप्पा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर रजरप्पा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मियों ने नये महाप्रबंधक का स्वागत बुके देकर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

