बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के एजीएम अमरेंद्र कुमार ने बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बरकाकाना जंक्शन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया. स्टेशन के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर व साफ-सफाई का निरीक्षण किया. स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेल अधिकारी रनिंग रूम पहुंचे. यहां रनिंग कर्मियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. विभागीय अधिकारियों के साथ रोस्टर रजिस्टर व खानपान संबंधी सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर एडीआरएम धनबाद विनीत कुमार, सीनियर डीइइ (ओपी) आरके सिंह, एडीइएन बरकाकाना परमानंद प्रसाद, डीइइ (टीआरडी) सोनू कुमार, एएससी एमके श्रीवास्तव, एएमइ एके दास, सीटीआइ अमरजीत तिर्की, इंस्पेक्टर केके पासवान, एसएसइ वर्क्स रमेश कुमार, महेंद्र प्रसाद महतो, सुरेंद्र कुमार, अभय प्रकाश, जयवंत लकड़ा, मुकेश कुमार जायसवाल, हलीम अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, डीएस पाठक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है