प्रेस कांफ्रेंस फोटो फाइल 3आर-8- प्रेस वार्ता में शामिल भाकपा नेता रामगढ़. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाइ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. झंडा चौक स्थित मंजूर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव कयूम मलिक, राज्य परिषद सदस्य नेमन यादव व मेवा लाल प्रसाद ने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी व तानाशाही नीतियों के विरोध में सात से 15 नवंबर तक सभी प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. श्री पाठक ने कहा कि आंदोलन में भूमि बैंक रद्द करने, गैर-मजरुआ जमीन की रसीद चालू करने, हैंड लोडिंग बहाल करने, बंद खदानों को किसानों को लौटाने, महिला समूह व किसानों के कर्ज माफ करने व भूमिहीन परिवारों को जमीन देने जैसी मांगें शामिल हैं. साथ ही कोयला, बालू व पत्थर के अवैध कारोबार पर रोक व आंदोलनकारियों को सम्मान राशि व नौकरी देने की मांग भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि सात को डाडी, 11 को मांडू, 18 नवंबर को दुलमी प्रखंड सहित सभी प्रखंडों में धरना देकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा जायेगा. 26 नवंबर को संविधान बचाओ, देश बचाओ नारे के साथ सभी जिला समाहरणालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

