रामगढ़. रांची रोड, मरार स्कॉलर्स हाई विद्यालय में कबड्डी का अंतर हाउस मैच शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें बालक – बालिका दोनों वर्गों में चारों हाउस के खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया.कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने किया. रेफरी की भूमिका संदीप कुमार, विशाल कुमार, रघुनंदन शर्मा ने निभायी. बालिका वर्ग के मैच में चारों हाउस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर भद्रपदा असाध्याय सप्तऋषि हाउस ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. निदेशिका गीतांजलि जाजू ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में आपसी समन्वय, नेतृत्व क्षमता व अनुशासन की भावना का विकास होता है. मौके पर प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, अशोक कुमार, हर्षित जाजू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

