रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ हुआ, शामिल हुए श्रद्धालु रामगढ़. रामगढ़ में श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को लेकर रविवार को पहले दिन प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची. पांच निशान साहिब में गुरजोत सिंह सैनी, जसकीरत सिंह सैनी, दमनप्रीत कौर सैनी, कौर कालरा, हरनीत सिंह बल निशान साहिब लेकर आगे-आगे चल रहे थे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के डॉ मनवीर कौर सोनी ने स्त्री साध संगत की प्रधान बलविंदर कौर छाबड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया. गुरुद्वारा साहिब में सभी लोगों का स्वागत किया गया. सोमवार को सजेगा दीवान व बंटेगा लंगर : रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में 22 नवंबर को अखंड पाठ आरंभ हुआ. इसका समापन रविवार को गुरुद्वारा साहिब में आठ बजे सुबह हुआ. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को साढ़े दस बजे से ढाई बजे तक कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. कीर्तन दरबार में भाई सुखप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह संगत को निहाल करेंगे. प्रभातफेरी में प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, हरदीप सिंह खजांची, रघुवीर सिंह छाबड़ा, पलविंदर सिंह, तेजेंद्र सिंह सोनी, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, जोगिंदर सिंह जग्गी, गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, रौनक छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा, हरप्रीत सिंह खालसा, जसमीत कौर सोनी, शम्मी जौली, बबली सोनी, मनप्रीत कौर सैनी, सतविंदर कौर सैनी, कुदरत छाबड़ा, शरण कौर छाबड़ा, लवली लांबा, रविंदर कौर, निक्की लांबा, मनजीत सिंह, पप्पू छाबड़ा, रिंटू छाबड़ा, नरेंद्र सिंह चमन, हरजीत सिंह छाबड़ा, कमल जस्सल, जगजीत सिंह सोनी, रौनक छाबड़ा, चरणजीत कौर जॉली, सतनाम कौर, रविंदर कौर चंडोक, सुदेश कौर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

