रामगढ़. सिख धर्म के प्रवर्तक व सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर सोमवार को अंतिम दिन प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर किला मंदिर, चट्टी बाजार, मैन रोड, सुभाष चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची. प्रभात फेरी में पांच निशान साहिब लेकर सिख बच्चे लाइट एंड साउंड के साथ आगे-आगे चल रहे थे. प्रभात फेरी में निशान साहिब लेकर सरदार जसकीरत सिंह सैनी, गुरजोत सिंह सैनी, जसकीरत सिंह सैनी, मन्नत सिंह, राजा सिंह और राजा कौर शामिल थे. प्रभात फेरी की अगुवाई गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने की. प्रभात फेरी का स्वागत खालसा क्रिकेट क्लब ने किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विक्की छाबड़ा व अनु छाबड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में स्व जसवंत सिंह छाबड़ा के परिवार ने निशान साहिब की सेवा की. साध-संगत ने गुरु भक्ति के शबद कीर्तन किये. प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, सेक्रेटरी हरदीप सिंह होरा, खजांची रघुवीर सिंह छाबड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी, तेजेंद्र सिंह सोनी, जगजीत सिंह सोनी, मंजीत सिंह, विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा, हरजीत सिंह छाबड़ा, कंवलजीत सिंह लांबा, त्रिलोचन सिंह जैसल, गुरजीत सिंह सलूजा, कमल जस्सल, विक्की छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा, गुरदीप सिंह सैनी, जसविंदर सिंह छाबड़ा, रिंटू छाबड़ा, गुरजोत सिंह सैनी, जसकीरत भाटिया, रौनक छाबड़ा, बिट्टी छाबड़ा, यश छाबड़ा, मन्नत सिंह, बबलू छाबड़ा, सूमी जॉली, गुरबक्श कौर सैनी, जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा, सोनम कालरा, कुदरत छाबड़ा, बलविंदर कौर छाबड़ा, शरण कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर सैनी, लवली लांबा, बलविंदर कौर पवार, बबली सोनी व निक्की लांबा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा.
रामगढ़. साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर रामगढ़ में तैयारियां पूरी की गयी. चार नवंबर को दोपहर 1:30 बजे बिजुलिया जोली निवास से शोभायात्रा निकलेगी. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब व आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. शोभायात्रा में पंजाब का गतका पार्टी व गायक विक्की छाबड़ा मुख्य आकर्षण रहेंगे. श्रद्धालुओं के लिये घोड़े व ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. पांच नवंबर को गुरु नानक स्कूल में सवेरे का दीवान होगा. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद महान कीर्तन दरबार व गुरु का लंगर आयोजित किया जायेगा. उसी रात रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान व लंगर का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी