19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात एक बजे तक अखाड़ों में खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

रामनवमी को लेकर पूरे चितरपुर क्षेत्र का माहौल राममय हो गया. रजरप्पा मोड़ से लेक बाजार टांड़ तक केसरिया ध्वजा से पटा हुआ है

फोटो फाइल : 18 चितरपुर सी – डीजे की धुन पर रजरप्पा मोड़ में हजारों की संख्या में झूमते रामभक्त फोटो फाइल : 18 चितरपुर डी – हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी :- आज निकलेगा विजयादशमी जुलूस, मां दुर्गे की प्रतिमा का होगा विसर्जन :- प्रभु श्रीराम के गीतों पर नाचते – झूमते रहे रामभक्त चितरपुर. रामनवमी को लेकर पूरे चितरपुर क्षेत्र का माहौल राममय हो गया. रजरप्पा मोड़ से लेक बाजार टांड़ तक केसरिया ध्वजा से पटा हुआ है. बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान रात एक बजे तक क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ी हैरतंगेज करतब व खेल का प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार रजरप्पा मोड़, मंडई, काली चौक, चितरपुर चट्टी बाजार, शिवालय मंदिर, बाबू दरवाजा, बाजारटांड़ सहित कई अखाड़ों में समर्थन क्लब, सम्राट क्लब, मां दुर्गा, जागृति, ज्ञान, भगवा, कीर्तन, किसान, गंगा, श्रद्धानंद क्लब के खिलाड़ियों ने अस्त्र – शस्त्र का परिचालन किया. साथ तलवार, भुजाली से ग्रुपिंग खेल व हैरतंगेज करतब दिखाया. इस दौरान ताशा पार्टी द्वारा खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ाया गया. उधर रजरप्पा मोड़ में लगे डीजे साउंड में हजारों की संख्या में रामभक्त नाचते-झूमते रहे. साथ ही जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारा भी लगाते रहे. जुलूस के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था में बीडीओ ज्ञानमणि एक्का, सीओ दीपक मिंज, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, एसआइ रंजीत महतो, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इंशा अल्लाह, प्रखंड समन्वयक कमल साव सहित कई दंडाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. उधर 19 मार्च को क्षेत्र में विजयादशमी का जुलूस निकाला जायेगा. जहां शिवालय मंदिर में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा का नगर भ्रमण के बाद जलाशय में विसर्जन किया जायेगा. विजयादशमी के मौके पर भी रामनवमी समिति के लोग और क्षेत्र के विभिन्न क्लबों के खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में रामभक्त अस्त्र – शस्त्र के साथ जुलूस में शामिल होंगे. जहां देर रात तक विभिन्न अखाड़ों में लाठी, तलवार व अस्त्र – शस्त्र का परिचालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel