रामगढ़. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिले में दस किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जायेगी. निबंध प्रतियोगिता भी होगी. उक्त जानकारी होटल शिवम इन में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने दी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता व जिला युवा पदाधिकारी रुद्र शेखर मौजूद थे. श्री जायसवाल ने कहा कि पदयात्रा राष्ट्र की चेतना जगाने व सरदार पटेल के विचार युवाओं तक पहुंचाने का माध्यम होगी. पदयात्रा 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक निकाली जायेगी. इसमें सांसद मनीष जायसवाल भी भाग लेंगे. मौके पर विजय जायसवाल, राजू कुशवाहा, संजीव बाबला, कुश श्रीवास्तव, सरदार अनमोल सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

