गिद्दी. रैलीगढ़ा स्थित आरसीएमयू कार्यालय में मंगलवार को संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बैजनाथ मिस्त्री ने की. बैठक में बताया गया कि चार लेबर कोड लागू कर दिया गया है. यह श्रमिक वर्ग के हित में नहीं है. बैठक में चार लेबर कोड के दुष्प्रभाव और श्रमिक अधिकारों पर होने वाले संभावित हमले पर चर्चा की गयी. केंद्र सरकार से श्रम विरोधी चार लेबर कोड को निरस्त करने की मांग की गयी. बैठक में बताया गया कि इसके विरोध में 26 नवंबर को गिद्दी सी में पीट मीटिंग और चार लेबर कोड की प्रतियां जलायी जायेगी. शाम में गिद्दी चौक में सभा की जायेगी. 27 नवंबर को रैलीगढ़ा, 28 नवंबर को गिद्दी व 29 नवंबर को सिरका व जीएम ऑफिस में पीट मीटिंग की जायेगी. बैठक में सीपी संतन, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, प्रेमचंद शर्मा, सत्येंद्र कुमार, दशरथ करमाली, जगेश्वर राम, कुंवरलाल विश्वकर्मा, चंदन सिंह, शंभु कुमार, महादेव मांझी, जनक राम, साबिर अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

