12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोला की महिला का पुणे में मौत, सरकार के सहयोग से झारखंड लाया गया शव

गोला की महिला का पुणे में मौत, सरकार के सहयोग से झारखंड लाया गया शव

सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, ठाकुर समाज ने जताया आभार

गोला. पुणे में झारखंड की बेटी पिंकी कुमारी (32 वर्ष) की मौत हो गयी थी. रविवार को एंबुलेंस से पिंकी के शव को उनके ससुराल बोकारो जिला के साड़म लाया गया. यहां परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. परिजनों के बताया कि 12 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसने के बाद पिंकी का इलाज पुणे के ससून अस्पताल में हो रहा था. यहां 16 अक्तूबर को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू निवासी पिंकी कुमारी (पिता अनिल ठाकुर) का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म निवासी सूरज ठाकुर, (पिता दुर्गा ठाकुर) से हुआ था. दो संतान हैं. परिजनों का आरोप है कि सूरज ठाकुर का एक अन्य महिला आंचल कुमारी के साथ अवैध संबंध था. पिंकी के पिता अनिल ठाकुर ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी बेटी का शव पुणे से झारखंड लाने में असमर्थ थे. इस पर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रयास से विभागीय सहायता के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. इसी सहायता से शव को रविवार को एंबुलेंस से झारखंड लाया गया. ठाकुर समाज और ग्राम हप्पू के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. समाज के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने एक गरीब परिवार के दुःख की घड़ी में जो मानवीय सहयोग दिया है, वह सराहनीय है. परिजनों ने बताया कि इस संबंध में पुणे के स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel