रामगढ़. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें वादों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. पक्षकारों की सुविधा के लिए छह बैंच का गठन किया गया था. इसमें सभी क्रिमिनल सुलहनीय वाद, भू अधिग्रहण वाद छावनी परिषद से संबंधित मामले, बिजली अधिनियम वाद, अपील, सर्टिफिकेट वाद, फॉरेस्ट व एक्साइज केस, एनआइ एक्ट के मामले, पारिवारिक आय, प्री लिटिगेशन वाद जैसे बैंक व दूरभाष संबंधित वाद का निष्पादन किया गया. कुटुंब न्यायालय रामगढ़ में 49 पारिवारिक वादों का निष्पादन किया गया. प्रथम बेंच के सदस्य प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आलोक सिंह, द्वितीय बेंच में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुसुम कुमारी, सीनियर सिविल जज, तृतीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार राम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आयशा सिंह, चतुर्थ बेंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार बरतम, सीनियर सिविल जज पांच रोहित कुमार, पांचवें बेंच में अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, छठे बेंच में अध्यक्ष कंज्यूमर फोरम के शिव कुमार शुक्ला शामिल थे. लोक अदालत में लंबित मामलों में से 1101 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें समझौता राशि चार करोड़ 75 लाख 36 हजार पांच सौ बीस रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है