भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी. समारोह की शुरुआत डॉ कलाम के प्रेरक कथनों के साथ की गयी. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को डॉ कलाम के जीवन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गयी. फिल्म में उनके बचपन से लेकर मिसाइल मैन ऑफ इंडिया बनने तक की प्रेरक यात्रा को दर्शाया गया था. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम केवल एक महान वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि एक सच्चे कर्मयोगी व आदर्श व्यक्ति थे. उन्होंने अपने जीवन में कभी परिस्थितियों को बाधा नहीं बनने दिया, बल्कि उन्हें सफलता की सीढ़ी बना लिया. उनका संपूर्ण जीवन इस बात का उदाहरण है कि यदि लक्ष्य ऊंचा हो और नीयत सच्ची, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता है. प्राचार्य विवेक प्रधान ने बच्चों से आह्वान किया कि वे केवल अच्छे विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक भी बनें. जयंती के अवसर पर डॉ कलाम के जीवन, उनके संघर्ष, उपलब्धियों पर आधारित क्विज का आयोजन हुआ. इसमें जयदीप प्रसाद, समीक्षा कुमारी, कुणाल राज, अंकित कुमार, अभिजीत कुमार, ईशा कुमारी, अर्णव कुमार, तरुण कुमार, सौरव तुरी, फरहीन अफसरा, आतिफ अहमद, अरिशा इस्लाम, वैष्णवी कुमारी ने प्रश्नों का उत्तर देकर पुरस्कार जीता. मौके पर मुख्तार सिंह, साधना सिन्हा, नाजिया तौहिद, संतोष कुमार, धनंजय कुमार, कुसुम कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

