फोटो फाइल : 8चितरपुर, एफ- बैठक में मौजूद लोग दुलमी. दुलमी बाजार टांड़ में झामुमो दुलमी प्रखंड समिति का विस्तार करने को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सुशांत भारती व संचालन रमेश शर्मा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से संयोजक मंडली के सदस्य सोना राम मांझी, चित्र गुप्त महतो, राज कुमार महतो, भुनेश्वर महतो, पिंकी बेसरा, साजिद आलम, बरतू करमाली, गुलाम नवी, एतो बास्के मुख्य रूप से शामिल थे. बैठक में पार्टी को मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के अंत में दुलमी प्रखंड समिति का विस्तार किया गया. जिसमे अध्यक्ष सुशांत भारती, उपाध्यक्ष आलम अंसारी, खेदन मुंडा, गोबिंद महतो, सचिव कलाम अंसारी, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद का चयन किया गया. मौके पर छोटे लाल महतो, महेंद्र मुंडा, खुर्शीद आलम, हाजी अब्दुल गफ्फार, अब्दुल मनान, भगवान दास, सिकंदर अंसारी, सकुंड नाथ महतो, मेहताब आलम, झालो देवी, ललिता देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, सुलेखा देवी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. आठ पंचायत के अध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्षों की बैठक झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय मुंडा की अध्यक्षता में बयांग स्थित होटल में बैठक हुई. जिसमें झामुमो के आठ पंचायत अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष भाग लिए. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की दुलमी प्रखंड क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए एक मुठ्ठी चावल और एक रुपया इक्कठा किया जायेगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि संयोजक मंडली विनोद किस्कू के उपस्थिति में अध्यक्ष अजय भोगता, सचिव ठाकुर दास महतो, कोषाध्यक्ष तबीब अंसारी को चयनित कर कार्य सौंपा गया है. उस कार्य के तहत जनसंपर्क किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है